Inzamam-ul-Haq claims Rishabh Pant can leave behind MS Dhoni and Adam Gilchrist | वनइंडिया हिंदी

2021-03-28 210

Former Pakistan captain Inzamam-Ul-Haq has come up with a bold prediction regarding Rishabh Pant, saying that the India wicketkeeper-batsman has been in impressive form and if he can continue to bat like this the he can surpass MS Dhoni and Adam Gilchrist.

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इन दिनों गज़ब के फॉर्म में हैं, वो लगातार बल्ले से इस तरीके का परफॉरमेंस कर रहे हैं जिससे हर कोई उनका दीवाना बनता जा रहा है। अब ऋषभ पंत को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने एक बड़ी बात कही है। इंजमाम ने कही है कि ऋषभ पंत अगर इसी तरह खेलते रहे, तो वो महेंद्र सिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

#INDvsENG #RishabhPant #MSDhoni